राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

चाकसू : नहाने के दौरान 2 चचेरे भाइयों की डूबने से मौत, गांव में शोक की लहर - चाकसू में दो बच्चों की मौत की खबर

By

Published : Aug 12, 2019, 11:53 PM IST

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खिजुरिया ब्राह्मणान में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां गांव पीपल्याबाई स्थित एनीकट बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. पूर्व सरपंच कजोड़ मीणा के अनुसार पीपल्याबाई एनीकट बांध के पास में सोमवार को तीन चचेरे भाई अनुराज मीणा (8 साल) पुत्र नाथूराम मीणा, आशीष मीणा (9 साल) पुत्र ग्यारसीलाल मीणा, आदित्य मीणा (8 साल) जो पशुओं को चराने गए थे. इस वे दौरान एनीकट पर नहाने के लिए चले गए. नहाते समय अनुराग व आशीष दलदल में फंस गए और डूबने लगे. इस पर आदित्य मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन किसी के नहीं आने पर वह डर गया. इसके बाद पास ही मवेशी चरा रही महिला को पता लगने पर वह मदद के लिए आसपास के ग्रामीणों को बुलाई. उसके बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाल कर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details