जोधपुर में 'हैपी बर्थडे' वाली रात बदमाशों का तमंचे पर जानलेवा डांस - jaipur news in hindi
DJ के साथ मौत और खौफ से बेपरवाह थिरकते यह कुख्यात किसी भी अनहोनी से बेखौफ हैं. डीजे की हर बीट पर तमंचे और बंदूर से फायर हो रही है. किसी के भी चेहरे पर डर की सिकन तक नहीं है. और हो भी क्यों क्योंकि यह पार्टी हैपी बर्थडे वाली है. एक बर्थडे पार्टी में कुछ बदमाश पहुंचे थे कानून और किसी भी अनहोनी से बेपरवाह.