ड्रोन की कैद में मगरमच्छ: घांटी जेर के तालाब में दिखा मगरमच्छ, पानी से बाहर किनारे पर धूप में बैठा था - डूंगरपुर में तालाब में मगरमच्छ
डूंगरपुर के शहर के घांटी स्थित जेर के तालाब में गुरुवार को एक मगरमच्छ दिखाई दिया. मगरमच्छ तालाब के किनारे पर आकर बैठ गया. मगरमच्छ के धूप में आकर बैठने का नजारा एक ड्रोन कैमरे में कैद हो गया. घांटी व मांडवा क्षेत्र के लोगों ने बताया तालाब में करीब 2 मगरमच्छ है, जो कई बार नजर आते हैं. यह मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर धूप में आकर बैठते है और फिर पानी में चले जाते है.