राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

पाली: अन्नजी की ढाणी में कुएं में गिरा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - pali news

By

Published : Nov 13, 2019, 3:52 PM IST

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्थित अन्नजी की ढाणी गांव के अमानराम देवासी के बेरे पर एक मगरमच्छ नजर आया, जिसकी सूचना वन विभाग को मिली. सूचना मिलने पर रेंज जोजावर के वन रक्षक हीरा सिंह मौके पर पहुंचे तथा कुएं में मगरमच्छ को देखकर देसूरी रेंज को सूचना कर टीम बुलवाई गई. टीम ने ढाणी में पहुंचकर कुएं में पानी अधिक होने के कारण मोटर से पानी बाहर निकाला तथा वन विभाग रक्षकों ने कुएं में उतरकर करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद 6 फीट लंबे मगरमच्छ को कब्जे में किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details