राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

धवल चांदनी में शनिवार को होगी वन्य जीवों की गणना...पैंथरों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद - घाटोल वन क्षेत्र

By

Published : May 17, 2019, 12:53 PM IST

बांसवाडा. धवल चांदनी में घाटोल वन क्षेत्र में शनिवार यानी 18 मई की रात को वन्य जीवों की गणना होगी. पिछले साल यहां 17 पैंथर दिखे थे, जबकि इस वर्ष उनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि पिछले महीनों में घाटोल वन क्षेत्र में दो पैंथरों की दुर्घटना में मौत हो गई थी, वहीं एक पैंथर का शिकार हुआ था. इसके साथ ही एक पैंथर शावक अपनी मां से बिछड़ गया था, जिसे वन विभाग ने उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details