दो गज की दूरी जरूरीः सरकारी स्कूल के शिक्षक घनश्याम खटीक ने पेश की मिसाल - ईटीवी भारत हिंदी खबर
आप सोच रहे होंगे कि ना बारिश हो रही है और ना ही कड़ाके की धूप है, फिर भी ये बच्चे छाता लेकर स्कूल क्यों जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसके पीछे स्कूल के ही शिक्षक घनश्याम खटीक की सोच है.