रणथंभौर में फिर भिड़ीं 'रिद्धि-सिद्धि', देखें वीडियो - Sawai madhopur latest hindi news
सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बार फिर से प्रसिद्ध बाघिन टी 84 यानी एरोहेड की बेटी रिद्धि और सिद्धि में आपसी संघर्ष देखने को मिला है. जहां इस संघर्ष का विडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि दोनों बाघिन बहनें टेरेटरी को लेकर पानी में जमकर लड़ाई कर रही हैं. इस संघर्ष को पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया.