राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

अलवरः एक शाम शास्त्रीय संगीत के नाम कार्यक्रम का आयोजन - अलवर में शाम ए संगीत

By

Published : Feb 4, 2020, 8:34 PM IST

अलवर के राजगढ़ में शास्त्रीय संगीत के संत प्रेमस्वरूप रमता राम की याद में संगीत प्रेमियों की ओर से मालाखेड़ा गेट स्थित निजी कैम्पस में एक शाम शास्त्रीय संगीत के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुंबई और गुजरात से आए कलाकारों ने तबले, सारंगी, हारमोनियम की धुन पर जब शास्त्रीय गीतों का समागम प्रस्तुत किया गया, तो शाम ए संगीत में चार-चांद लग गया. उपशास्त्रीय संगीत की उस विधा के नाम रहा जिसे लोग आज भी सुनते और सराहते हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और कत्थक की प्रस्तुति देकर कर किया. कार्यक्रम में फिल्म जगत के करीब 200 फिल्मी गानों में नगम बजाने वाले लियाकत अली खान ने अपनी सारंगी के माध्यम से भारतीय संगीत की छटा बिखेरी गई. इस अवसर पर कौशिक ब्रदर्स, चिन्मय पारासर, राकेश अजान और भाई सुरजीत सिंह ने भी अपनी गायकी के माध्यम से संगीत के अनेक रंग बिखेरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details