चूर जिले में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने ली बैठक - पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम
चूरू. जिले के पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की कानून-व्यवस्था पर चर्चा की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र में होने वाले अपराधों के बारे में फीडबैक लिया और निर्देश दिए. अवैध शराब आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थों के विरुद्ध अधिकाधिक कार्यवाही करने की बात कही. बैठक में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु अधिक से अधिक जनता को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के लिए जागरूक करने को लेकर भी चर्चा हुई.
Last Updated : Sep 14, 2019, 7:04 AM IST