शनि अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने शनिदेव को चढ़ाया 13 हजार लीटर तेल
चित्तौड़गढ़ के कपासन में प्रख्यात तीर्थ स्थल शनि महाराज आली में अमावस्या के सुयोग के अवसर पर दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा. शनिवार सुबह से ही मंगला आरती के लिए दर्शनार्थियों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई जो देर शाम तक जारी रही. बता दें कि शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए तेल चढ़ाकर काला कपड़ा, काला अन्न और काली धातु चढ़ाई गई. वहीं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पनौती स्वरूप जूते मंदिर द्वार पर त्याग कर चले गए.