चौमूं में बच्चों ने वीडियो के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का दिया संदेश
चौमूं (जयपुर). सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बार-बार अपील की जा रही है, बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. चौमूं में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सैनी के घर के बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देने वाला एक वीडियो बनाया है, जो सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देता है. इस वीडियो में माचिस की तीलियों से बताया गया है कि किस तरह से तीलियों को एक जगह करने पर वह आग पकड़ लेती है. वहीं दूसरी तरफ तीलियों को थोड़ा दूर रखा जाए तो एक तीली को आग लगती है, बाकि सभी तिलिया सुरक्षित बच जाती हैं.