बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की अपील-घर में रहे, आप खुद डॉक्टर बन कर जीवन बचाएं - Rajasthan News
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने ETV भारत के माध्यम से आम जनता से अपील की है कि वह घर में रहें सुरक्षित रहें. बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं निकले. उन्होंने कहा कि अगर जरूरी काम से घर से बाहर निकले तो 2 गज की दूरी बनाए रखें और बार-बार अपने हाथ धोएं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना कर के हम सबको इस कोरोना की चेन को तोड़ना है. हम सब घर में रहकर सुरक्षित रह सकते हैं. सभी प्रोटोकॉल का पालन कर आप खुद डॉक्टर बन कर अपने परिवार का जीवन बचाएं.