उदयपुर में शादी समारोह में चोरी : लेकसिटी में शादी समारोह से जेवरात और पैसे का बैग लेकर गायब हो गया बच्चा..सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम - etv bharat rajasthan news
लेक सिटी उदयपुर में शादी समारोह में चोर गिरोह एक बार फिर से सक्रिय नजर आए. एक विवाह समारोह में नकदी और जेवरात से भरा बैग लेकर चोर उड़नछू हो गए. सीसीटीवी के फुजेट में एक बच्चा बैग लेकर तेजी से जाते नजर आ रहा है. रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये तस्वीरें कैद हुई. मामला नाई थाना क्षेत्र में स्थिति रिसोर्ट का है. बैग में दो लाख की नकदी और सोने-चांदी के जेवर थे. सीसीटीवी कैमरे में एक बच्चा और कोट पैंट पहने युवक संदिग्ध लग रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.