अलवर में लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने की पिटाई, देखें वीडियो - Rajasthan
अलवर के एनईबी थाना इलाके में मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरी घटना शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रांसपोर्ट्स कंपनी संचालकों के साथ हुई. बताया जा रहा है कि फाइनेंस एजेंट के रिकवरी करने वालों ने लोगों के साथ मिलकर पिटाई की. शुक्रवार शाम को फाइनेंस एजेंट के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी, डंडों और सरियों से जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित युवक ने एनईबी थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.