सिरोही में धूं-धूं कर जली कार - Sirohi News
सिरोही जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र में मानपुर में रविवार शाम को खड़ी कार में अचानक से आग लग गई. कार में आग लगने पर मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जानकारी के अनुसार आबूरोड के मानपूर हनुमान मंदिर के पास एक खड़ी कार में आग लगी गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर आग लगते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने के प्रयास किए गए पर सफलता नहीं मिल पाई. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थानाधिकारी सुमेरसिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे.