साइड लेने के लिए गाड़ी चालक ने हाथ निकाला बाहर...ट्रक ने लिया चपेट में - जालोर न्यूज
रानीवाड़ा-सांचोर हाइवे सड़क मार्ग पर पाल गांव के पास साइड लेने के चक्कर में एक गाड़ी चालक को हाथ बाहर निकाला महंगा पड़ गया. जिसे पिछे से आ रहे एक ट्रक ने चपेट में ले लिया. दरअसल, साइड लेने के चक्कर में जैसे ही गाड़ी चालक ने हाथ बाहर निकाला तभी पिछे से आ रहे ट्रक ने उसके हाथ को चपेट में ले लिया और उसका हाथ टूट गया. जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर सांचोर के लिए रैफर किया. वहीं ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. घायल इको कार चालक गुजरात के थरोद निवासी विजय पुत्र नारकनजी ठाकोर को सांचोर रैफर किया है. वहीं पुलिस ने इको कार को सीएचसी रानीवाड़ा में रखवाया गया है.