Video: बहन को भाई ने 51 किलो चांदी से तोला, 1008 कन्याओं की शादी करवाने का लिया संकल्प - Brother weighs sister with silver in jodhpur
फलौदी के एक युवक ने तुलादान का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है. जोधपुर के फलोदी निवासी अभिषेक चौधरी ने अपनी बहन को 51 किलो चांदी (Brother weighs sister with 51 kg silver) से तोला. इसके साथ ही 1008 कन्याओं की शादी करवाने का भी संकल्प लिया. बहन के तुलादान की चांदी इन कन्याओं को भेंट करेंगे. ये दानवीर भाई एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी हैं. अभिषेक चौधरी की छोटी बहन आकांक्षा चौधरी की शादी 23 जनवरी को होनी है.