निकाय चुनाव 2021ः भीलवाड़ा में मतदान करने पहुंची 3.9 फीट की तबस्सुम ने दिया ये संदेश - Rajasthan News
भीलवाड़ा की गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में 3.9 फीट लंबाई की तबस्सुम मतदान करने पहुंचीं, तो सभी की आंखें उनको देखती ही रह गईं. हर कोई उनकी तारीफ करने लगा और उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने लगा. ईटीवी भारत से तबस्सुम ने कहा कि भले ही मेरी लंबाई कम है, लेकिन मैं लोकतंत्र में विश्वास करती हूं, इसलिए मतदान करने आई हूं.