भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा की अपील-बेवजह घर से बार ना निकलें - राजस्थान न्यूज
प्रदेश में लगातार कोरोना तेज गति से बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन और सरकार लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर अपील कर रही है. इस बीच भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने भी ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने की बात कही है.