मकर-सक्रांति पर घायल हुए पक्षियों ने गणतंत्र दिवस पर भरी आजादी की उड़ान...देखें video - Republic Day in Jaipur
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी में मांझे से घायल हुए सैंकड़ों परिंदों को खुली हवा में छोड़ा गया. पक्षी प्रेमियों की ओर से गणतंत्र दिवस पर पक्षियों को आजाद किया गया. पक्षी प्रेमियों ने दिन रात मेहनत करके इन परिंदों का इलाज किया और स्वस्थ होने के बाद आज सैकड़ों परिंदों को आजाद कर दिया.