बूंदी में दलित दुल्हन की घोड़ी पर निकली बिंदोरी , डीजे के धून पर झूमा परिवार - दलित दुल्हन
बूंदी के रामी की झोपड़ियां में दलित समाज की एक बेटी की घोड़ी पर गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकाली गई. इस दौरान मौके पर हिंडौली प्रशासन, दबलाना और बसोली पुलिस जाब्ता तैनात रहा और पुलिस के पहरे में डीजे की धून पर बिन्दौरी निकली.
Last Updated : May 14, 2019, 10:24 PM IST