राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

फैक्ट्री में भीषण आग..फैक्ट्री के दो प्लांट जलकर खाक

By

Published : Aug 22, 2019, 12:10 PM IST

भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इंटर फ़िल्म औधोगिक इकाई में आज सुबह अचानक भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की लगभग एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के लिए अलवर नीमराणा और रेवाड़ी हरियाणा से मंगवाई गई हैं जो आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही हैं. अलसुबह साढ़े चार बजे से फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. आग की वजह से अब तक फैक्ट्री के दो प्लांट जलकर खाक भी हो चुके हैं. आग किस वजह से लगी है, अभी तक इसकी जानकारी नही मिल पाई है. लेकिन फेक्ट्री प्रबंधन के द्वारा शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है की आग सुबह साढ़े चार बजे लगी थी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इस अचानक लगी आग की वजह से अभी तक लाखों के सामान का नुकसान हो चुका है. फूलबाग क्षेत्र स्थित इंटर फ़िल्म इकाई में लगी आग की वजह से आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया गया है. फिलहाल पुलिस और प्रसासन की टीम मौके पर मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details