देशभक्ति गाने पर अजमेर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और पूर्व शिक्षामंत्री खूब थिरके...Video - ajmer
अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है. ऐेसे में आयोजित जगह होली स्नेह मिलन समारोह में उन्होंने पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी से देशभक्ति गाने पर डांस किया. देवनानी ने चौधरी को उत्तर क्षेत्र से बढ़त दिलाने का दावा किया. साथ ही देवनानी भी चौधरी के साथ जमकर थिरकते नजर आए.