दौसा में म्यूजिकल वाटर फाउंटेन बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, जिले भर से देखने आ रहे लोग
दौसा. शहर के नेहरू गार्डन में लगा म्यूजिकल वॉटर फाउंटेशन शहर के साथ ही जिले भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शहर में रोजाना सैकड़ों की तादाद में युवा, बच्चे, महिलाएं पार्क में घूमने के साथ ही फाउंटेन को देखने पहुंच रहे हैं. नेहरू गार्डन में रात 8 बजे से करीब 1 घंटे तक इस म्यूजिकल फाउंटेन में डीजे की धुन पर अलग-अलग गाने बजाए जाते हैं. करीब 18 लाख रुपए की लागत से बना वाटर फाउंटेन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.