वीडियो वायरल: पुलिस के साथ मारपीट और अभद्रता
पाली के जैतारण थाना क्षेत्र के आगेवा गांव में शुक्रवार को एक मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई कर दी. हाथापाई का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस कर्मी ने गांव के लोगों पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है. बता दें, एएसआई सेठाराम आगेवा गांव में ग्रामीणों के बीच में झगड़ा होने और एक युवक के ऊपर होने की जानकारी के चलते पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे थे. जहां बावरी समाज के कुछ लोग इकट्ठा हो रखे थे. इन लोगों ने आगेवा निवासी अनिल पुत्र रामेश्वर मेवाड़ा को घेर रखा हुआ था. पुलिस ने इस मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया और मारपीट शुरू कर दी.