राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

भरतपुर: विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव - bharatpur news

By

Published : Feb 29, 2020, 7:27 PM IST

भरतपुर के डीग कस्बे के गोवर्धन मोड़ स्थित विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी के के मुदगल ने की. वहीं समारोह के मुख्य अतिथि सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिशवाड़ा के प्रधानाचार्य विनोद शर्मा थे. कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों की ओर से सर्वप्रथम मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ. विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों ने भारतीय विविधताओं से ओतप्रोत और देशभक्ति जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस दौरान स्कूली बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा, मताधिकार, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों और समाज को नशा मुक्त करने का संदेश देने और लोगों को प्रेरित करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों की ओर से संदेश प्रद प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यार्थी जीवन में अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंत में स्थानीय स्कूल के गार्गी पुरस्कार प्राप्त छात्र छात्राओं को भी अतिथियों ने सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details