सांभर झील में पक्षियों की मौत के बाद अब केवलादेव में हुआ अलर्ट जारी - भरतपुर न्यूज
सांभर झील में देसी विदेशी पक्षियों की बड़ी तादाद में मौत के बाद भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना) में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. घना प्रशासन ने जहां अपने सभी कर्मचारियों को सचेत रहने के आदेश जारी किए है. वहीं पशुपालन विभाग को पत्र लिखकर किसी भी हालात के लिए तैयार रहने के लिए अलर्ट जारी किया है.