पुष्कर कार्तिक पंचतीर्थ महास्नान का समापन... - पुष्कर कार्तिक पंचतीर्थ महास्नान समापन
अजमेर के पुष्कर में विख्यात धार्मिक पुष्कर मेले का समापन पूर्णिमा स्नान के साथ हुआ. इस दौरान पुष्कर सरोवर में हजारों श्रृद्धालुओं ने स्नान कर धर्म लाभ प्राप्त किया. तीर्थ पुरोहित राहुल पाराशर ने बताया कि मृग छाला स्नान से पूरे कार्तिक मास में पुष्कर सरोवर में स्नान करने का फल मिलता है.