अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने की NH पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग...जानिये और क्या कहा - लोकसभा की कार्यवाही
नई दिल्ली. लोकसभा में राजस्थान के अजमेर से भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर फ्लाईओवर के निर्माण का मुद्दा उठाया. उन्होंने नेशनल हाईवे पर एक जगह का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हमेशा हादसे होते रहते हैं. चौधरी ने कहा कि अगर वहां ओवरब्रिज का निर्माण हो जाए तो एक्सीडेंट रुक सकते हैं. इस दौरान भाजपा सांसद ने दिल्ली से मुंबई फ्रेट कॉरिडोर के अंडरपास में जल जमाव और उससे होने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया. जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नेशनल हाईवे पर अगर ऐसा कोई 'ब्लैक स्पॉट' है तो हम उसकी जांच कराएंगे और उसे जल्द से जल्द सही करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की जरूरत पड़ी तो हम उसका भी निर्माण कराएंगे. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी कई मंत्रियों के नाम से अंकित प्रपत्रों को सभा पटल पर रखा.