सरकार निरस्त करे FSSAI का 'बेस्ट बिफोर डेट' नियम...सांसद भागीरथ चौधरी ने की मांग - Food Safety and Standards Authority of India
लोकसभा में आज शुक्रवार को राजस्थान के अजमेर से भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी ने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के उस नियम को लेकर बात कही, जिसमें मिठाई की दुकान पर बेस्ट बिफोर डेट (Best Before Date) लिखना जरूरी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये व्यवहारिक नहीं है. भारतीय मिठाई निर्माता लंबे समय से भारतीय उपभोक्ताओं की सेवा कर रहे हैं. ये बड़े अचंभे की बात है कि (Food Safety and Standards Authority of India) ने अचानक ये नियम लागू कर दिया. ये नियम केवल जटिलताओं और इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने वाला है. इसलिए, इस नियम को निरस्त करने के बारे में केंद्र सरकार को सोचना चाहिए.