जयपुर पुलिस का आमजन को संदेश- जो अपनों से प्यार करते हैं, वह मास्क को इंकार नहीं करते हैं - एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा
निर्भया स्क्वायड टीम की प्रभारी और एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन की दो डोज जरूर लगवाएं. घरों में रहें और सुरक्षित रहें. बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले क्योंकि पुलिस प्रशासन की ओर से बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अपनी और अपनों की सुरक्षा करें. वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना बहुत जरूरी है. जो अपनों से प्यार करते हैं, वह मास्क को इंकार नहीं करते हैं. अगर आप भी अपनों से प्यार करते हैं तो मास्क जरूर लगाइए. ताकि हम इस कोरोना की चेन को तोड़ सके.