राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

विधिक माप विज्ञान टीम की कार्रवाई में दो प्रतिष्ठानों पर मिली अनियमिताएं - सत्यापन प्रमाण पत्र

By

Published : Jan 20, 2020, 11:17 PM IST

राजधानी में विधिक माप विज्ञान की टीम ने सोमवार को शहर के 2 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. कार्रवाई करते हुए इस टीम ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस टीम ने गणगौरी बाजार में वराह की गली स्थित गोवा काजू वाले और जवाहर नगर बर्मीज कॉलोनी में अतुल इंपैक्स के यहां कार्रवाई की. इस दौरान गोवा काजू वाले की दुकान पर जांच के दौरान पाया गया कि दुकानदार सूखे मेवों को पैकेजिंग का पंजीकरण प्रमाण पत्र और वेटिंग मशीन का सत्यापन प्रमाण पत्र भी प्रदर्शित नहीं कर रखा था. साथ ही अतुल इंपैक्स के विरुद्ध विदेशी चॉकलेट को बिना एमआरपी, हेल्पलाइन नंबर और शाकाहारी मांसाहारी डॉट कॉम के प्रदर्शन के बिना बेचे जाने की शिकायत मिली थी. जहां जांच के दौरान ये सही पाया गया. इस विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details