कपासन में मोटर रिवाइंडिग की दुकान में घुसा विषैला इंडियन कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
चित्तौड़गढ़ के कपासन में बालारड़ा मार्ग स्थित एक दुकान में कोबरा घुस गया. मोटर रिवाइंडिंग की दुकान पर कार्य कर रहे युवक को अचानक अपने पैरों के आसपास कुछ महसूस हुआ जब उसने देखा तो एक बड़ा काला सांप दिखाई दिया. जिसे देख बाकी ग्राहक भी डर गए. दुकान संचालक पवन गर्ग की सूचना पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर उज्जवल दाधीच मौके पर पहुंचे. कोबरा प्रजाति का विषैला सांप दुकान में पड़े सामान के पीछे छुप गया. काफी सामान हटाने के बाद कोबरा दिखाई पड़ा. जिसे सतर्कता बरतते हुए धीरे से बाहर निकाला और रेस्क्यू किया गया. दाधीच ने मौके पर मौजूद लोगों को समाज में सर्पों के प्रति फैल रही भ्रांतियों को दूर करते हुए सर्पों के बारे में जानकारी दी और लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी कोई सांप दिखे तो उसे मारे नहीं, वन विभाग को सूचित करे.