देसी शराब से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर फैले कार्टन - केकरी में सड़क हादसा
अजमेर के केकड़ी में देसी शराब से भरा एक ट्रक के पलट जाने से बड़ी मात्रा में सरकारी सप्लाई की शराब का नुकसान हो गया. वहीं ट्रक पलटने से ट्रक चालक भी घायल हो गया है. यह ट्रक जयपुर से शाहपुरा के लिए रवाना हुआ था. सुबह केकड़ी में जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर सामने एक गाय के आ जाने से ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हादसे के दौरान ट्रक में रखी 850 देसी शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं. घटना की सूचना पर केकड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.