सिरोही में चलती कार बनी आग का गोला - सिरोही न्यूज
सिरोही जिले के वीरवाडा में चलती कार में अचानक से आग लगा गई. आग लगने की घटना के तुरंत चालक कार से कूद गया जिससे गनीमत रही के चालक को जान बच पाई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.