रुपाराम जिसने...परिंदों के लिए बना दिया नायाब 'आशियाना' - पक्षीप्रमी रुपराम
जालोर जिले के रहने वाले रूपाराम इन दिनों होम क्वारंटाइन के दौरान प्रक्रति और पक्षियों के प्रति अपने प्रेम को पूरा कर पा रहे हैं. पक्षियों के लिए रुपाराम ने 16-क्वार्टर का घर बना दिया है. इस घर में पक्षियों के लिए खाने-पीने का भी इंतजाम है. वीडियो में देखें पूरी खबर...