जयपुर में खोले हनुमान मंदिर की 33 वीं ध्वज पदयात्रा, जमकर झूमें श्रध्दालु - Hanuman temple of jaipur
राजधानी जयपुर में रविवार को खोले के हनुमान मंदिर की 33 वीं विशाल ध्वज पदयात्रा का आयोजन किया गया. ध्वज पदयात्रा में हजारों की तादाद में भक्त नाचते गाते, दंडवत धोक लगाते हुए शामिल हुए. इस दौरान छोटीकाशी भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा. आचार्य राम महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया. ध्वज पदयात्रा में रथ पर हनुमानजी को विराजमान कर की फूलों की विशेष झांकी सजाई गई.