बारां: रातभर चली बारिश से भरभरा कर गिर पड़ा 2 मंजीला मकान - छबड़ा baran
बारां. जिले के छबड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 जोहरीपुरा बस्ती के पास हनुमान गली में रविवार को अलसुबह दो मंजिला पक्का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. अचानक हुई ज़ोरदार आवाज़ से आस पड़ोस के लोगो मे दहशत फैल गई. जिले के छबड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के छबड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 18 जोहरीपुरा बस्ती के पास हनुमान गली में रविवार को अलसुबह दो मंजिला पक्का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. बाद में सुबह पहुची नगर पालिका टीम ने मलबे को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी. यह घटना उस वक्त हुई जब मकान मालिक कहीं बाहर गए हुए थे.