विलक्षण अवधूत अमृतनाथ महाराज की 103वीं पुण्यतिथि पर महागुरु आरती और भण्डारे का हुआ आयोजन - सीकर फतेहपुर भण्डारा खबर
सीकर के फतेहपुर श्री अमृतनाथ आश्रम में शरद पूर्णिमा पर महागुरु आरती का आयोजन किया गया. इसमें हजारों भक्तों ने आरती गाकर महाराज नरहरिनाथ से आशीर्वाद लिया. शरद पूर्णिमा को विलक्षण अवधूत अमृतनाथ महाराज की 103वीं पुण्यतिथि पर महाराज को 2100 मतीरों और खीर का प्रसाद लगाया गया. आश्रम में आए संतों को भण्डारे में प्रसाद और दक्षिणा देकर विदा किया गया.