कोटा: मछली के जाल में फंसा 10 फीट लंबा अजगर, मछुआरों का उड़ा होश - राजस्थान न्यूज
कोटा की चंबल नदी में मछली पकड़ने वालों की जाल में 10 फीट का एक अजगर फंस गया. जाल में फंसा अजगर छटपटाने लगा. जिसके बाद नगर निगम की गोताखोर टीम ने अजगर को जाल सहित पानी से बाहर निकाला और जाल को सावधानी से काट कर अजगर को आजाद करवाया. वन विभाग ने सुरक्षित अजगर को जंगल में रिलीज करवा दिया.