रंग पंचमी पर डूंगरपुर का फूतरा दंगल है खास...देखें VIDEO - Tradition in Rajasthan Vagad Region
डूंगरपुर. रंग और गुलाल से खेली जाने वाली होली वागड़ में अनेकों परंपराओं और मान्यताओं से खेलते हैं. इसमें से एक है फूतरा उतारने का दंगल. ये किसी कुश्ती के दंगल (Holi Dangal in Dungarpur) से कम भी नहीं है. गांव के सैकड़ों युवा खजूर के पेड़ पर ऊंचे बंधे फुतरे (कपड़े) को उतारने जंग की तरह लड़ते हैं. इसके बावजूद गांव का जो युवा फुतरे को उतारकर लाता है, उसे गांव का वीर युवा के सम्मान के साथ जुलूस निकाला. होली के पांचवे दिन रंग पंचमी पर मंगलवार को ओबरी कस्बे में फुतरा उतारने का खेल खेला गया. शाम होते हो ओबरी समेत आसपास के कई गावों के लोग बस स्टैंड के पास इकठ्ठे हुए. ढोल कुंडी की थाप पर जमकर गैर खेली. लोग गैर खेलते हुए सुरमणा रोड पर पहुंचे. रोड के किनारे एक खजूर के पेड़ पर 30 फीट ऊंचा सफेद कपड़ा बांध दिया गया. इसी को फूतरा भी कहते है. इसके बाद गांव के युवा फूतरा उतारने के लिए टूट पड़े. एक युवा खजूर के पेड़ पर चढ़ने का प्रयास करता तो दूसरा टांग पकड़कर खींच लेता. खजूर पर चढ़ने और खींचतान में कई युवाओं के हाथ पैर छिल गए. करीब घंटेभर तक इस शोर्य खेल के बाद विक्रम सिंह पंवार राजपूत पेड़ पर चढ़ने में कामयाब रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST