Holi Celebration 2022: चंग की थाप पर समर्थकों के साथ थिरके राजेंद्र राठौड़ - Churu Latest News
होली में हर कोई रंग में रंग जाता है. बुढ़े-बच्चे, बड़े-छोटे, मंत्री-संत्री सब एकसाथ रंग-गुलाल से होली का त्योहार (Holi Celebration 2022) मनाते हैं. इसी क्रम में विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी शुक्रवार को अपने चूरू स्थित (Rajendra Rathore with supporters in Churu) आवास पर आमजन, समर्थको और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग राठौड़ के आवास पर पहुंचे, जहां चंग की थाप और धमाल की स्वरलहरियों के बीच राठौड़ थिरकते नजर आए. हाथों में चंग लेकर राठौड़ भी होली की धमाल पर गाते नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST