राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

भाजपा ने गहलोत सरकार से की 'The Kashmir Files' को टैक्स फ्री करने की मांग

By

Published : Mar 14, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को राजस्थान में भी टैक्स फ्री करने की मांग तेज हो गई है. भाजपा विधायक और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार से यह मांग की है. राठौड़ ने कहा है कि हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है. ऐसे में राजस्थान सरकार भी इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लें और उस फिल्म को टैक्स फ्री करें. राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह फिल्म एक दर्दनाक तस्वीर को दिखाती है. उनके अनुसार 1990 में स्वतंत्र भारत में जिस प्रकार से जम्मू कश्मीर से कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ उस दर्दनाक मंजर को इस फिल्म में दिखाया गया है. राजस्थान में भी उस पलायन में शामिल कई कश्मीरी पंडित रहते हैं और वह इस फिल्म को देखना चाहते हैं. वहीं, ऐसे कई लोग हैं जो इस फिल्म को देखना चाहते हैं. राठौड़ ने कहा इसे जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details