राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

राजस्थान में चुनाव जीतने के लिए PM मोदी का चेहरा पर्याप्त, अन्य चेहरे की दरकार नहीं : घनश्याम तिवाड़ी - मोदी का चेहरा पर्याप्त

By

Published : Apr 6, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

राजस्थान में अगले चुनाव के लिए भाजपा में चल रही चेहरों की जंग के बीच वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी का एक बड़ा बयान (Ghanshyam Tiwari on Rajasthan Vidhansabha Election 2023) सामने आया है. तिवाड़ी ने कहा है कि राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा ही काफी है और अन्य चेहरे की दरकार नहीं है. तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान में अगला चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा यह तय करने का काम भी भाजपा संसदीय बोर्ड का है जिसका निर्णय पार्टी में सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि जनसंघ के बाद स्थापित हुई भाजपा और आज की भाजपा में बहुत अंतर है. उस समय भाजपा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की मांग कर रही थी, अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग कर रही थी, लेकिन आज केंद्र की मोदी सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर सफलता प्राप्त कर ली है. आज बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही भाजपा ने चार राज्यों में वापस अपनी जीत रिपीट की. हालांकि, यदि पार्टी आलाकमान को आवश्यकता लगेगी तो राजस्थान में किसी चेहरे को घोषित कर सकती है लेकिन यह सब पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details