World Elephant Day : हाथी गांव में केक काटकर किया गया सेलिब्रेशन, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi news
जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया गया. जयपुर के आमेर स्थित हाथी गांव में केक काटकर ये दिन सेलिब्रेट किया गया. क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा के मुताबिक हाथियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 12 अगस्त को हर साल विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. हाथियों को प्राकृतिक और प्रदूषण मुक्त माहौल देने के लिए आमेर में हाथी गांव बसाया गया था. हाथियों की पहली पसंद पेड़ और तालाब होते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हाथी गांव में वन विभाग की ओर से काफी संख्या में पेड़ पौधे लगाए गए हैं. हाथी गांव में करीब 82 हाथी हैं, जिनमें 81 फीमेल और एक मेल हाथी है. स्कूली बच्चों के साथ हथिनी चंदा ने केक काटकर वर्ल्ड एलीफैंट डे सेलिब्रेट किया गया है. वर्ल्ड एलीफैंट डे के अवसर पर लोगों को हाथियों की प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है.