सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग, आंदोलन में शामिल हुई महिलाएं, बाजार रहे बंद - सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग
सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को महिलाओं ने अपना समर्थन दिया है. कस्बे को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से बाजार बंद हैं. बीदासर में तीन युवकों ने पानी की टंकी पर चढ़ कर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की. वहीं सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है. महिलाओं ने भी बोबासर पुलिया स्थित आन्दोलन स्थल पर पंहुच कर जिला बनाने की मांग को अपना समर्थन दिया. इस दौरान महिलाओं एवं पुरूषों ने डीजे की धुन पर नृत्य किया. लगातार पांचवें दिन सुजानगढ़ के बाजार बंद रहे तथा सुजानगढ़ के रास्ते बंद रहे. इस तरह यहां की सड़कें और बाजार सूने नजर आए. बोबासर पुलिया, छापर तिराहे के पास चल रहे जाम एवं प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को दोहराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. वहीं पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा.