नागौर में ओलावृष्टि और भारी बारिश, तेज हवाओं का दौर, देखें Video - hailstorm occurred in Nagaur
नागौर. जिले के कई गांवों में अचानक मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला. इस दौरान जमकर ओलावृष्टि हुई. नागौर के अलाय और भदवासी गांव में ओलावृष्टि के कारण जमीन पर ओलों की चादर बिछ गई. साथ ही नागौर जिले के विभिन्न क्षेत्र में बारिश हुई है. इससे पहल मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर बारिश की संभावना जताई थी. शनिवार सुबह से ही आसमान मॆं बादल छाए हुए थे और दोपहर में अचानक ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई.
तेज आंधी से टीन शेड उड़े : गांवों में तेज बारिश के बाद शहर में जबरदस्त आंधी व तूफान आया. तूफानी हवाएं शहर में कई जगह से टीन शेडों को उड़ा ले गई. कई जगह लगे तंबू भी फट गए और उखड़ कर सड़क पर आ गए. कई जगह बिजली के तारों के टूटने की भी सूचना सामने आ रही है, इस वजह से पूरे शहर की लाइट को बंद कर दी गई.