जोधपुर के विवेक को कंठस्थ हैं प्रदेश के सभी 50 जिलों के नाम, दस संभाग और 33 योजनाएं भी जुबान पर - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जोधपुर में होनहार विवेक भी ऐसी ही प्रतिभाओं के धनी है. कक्षा चार में पढ़ने वाले 10 वर्षीय विवेक को राजस्थान के सभी 50 जिलों के नाम जबानी याद हैं. यही नहीं, उन्हें सभी 10 संभागों के अलावा सरकार की से चलाई जा रही 33 योजनाओं के नाम भी कंठस्थ हैं. पहले प्रदेश में 33 जिले थे लेकिन सरकार ने हाल ही 19 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है. इसके तहत अब प्रदेश में कुल 50 जिले हो जाएंगे. ऐसे में जहां बड़े बड़ों को अभी पूरे जिलों के नाम याद नहीं वहीं चौथी कक्षा के विवेक को सभी जिलों, संभागों और योजनाओं के नाम याद होना अद्भुत है. विवेक सिर्फ डेढ़ मिनट में सभी जिलों, संभाग और 33 योजनाओं के नाम फर्राटे से बोल जाते हैं. विवेक के पिता अशोक और मां दोनों ही शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. पिता ने बताया कि विवेक ने दो दिन में ही ये सब याद कर लिया. विवेक का कहना है वह भी मुख्यमंत्री गहलोत से मिलना चाहता है. आड विधायक मनीषा पंवार ने विवेक से मुलाकात आकर उन्हें बधाई दी. इससे पहले उदयपुर के छात्र के भी 50 जिलों के नाम याद होने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद सीएम ने उससे बात भी की थी.