राजस्थान

rajasthan

Tigress Trying To hunt Dog

ETV Bharat / videos

सरिस्का में कुत्ते का शिकार करने में नाकाम हुई बाघिन, वीडियो वायरल

By

Published : May 20, 2023, 7:38 AM IST

अलवर. सरिस्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाघिन st9 डॉग का शिकार करने के दौड़ती है, लेकिन नाकाम रहती है. ये देख पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. इस दृश्य को वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. सरिस्का टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पर्यटकों को प्रतिदिन बाघों की साइटिंग होती है. आमतौर पर गर्मी के मौसम में बाघ घने जंगल में अंदर रहते हैं, लेकिन इस साल बारिश होने और सरिस्का में पर्याप्त पानी के इंतजाम के कारण प्रतिदिन तीन से चार बाघों की पर्यटकों को साइटिंग हो रही है. ऐसे में पर्यटक खुश हैं. शुक्रवार को भी सरिस्का में पर्यटकों को बाघिन st9 की साइटिंग हुई. बाघिन एक डॉग का शिकार करने के लिए दौड़ी, लेकिन पर्यटकों की गाड़ी होने के कारण उसके पीछे दौड़ नहीं लगा पाई. ऐसे में बाघिन शिकार में नाकाम हुई और डॉग मौके से भाग गया. यह पूरी घटना वहां मौजूद पर्यटक के कैमरे में कैद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details