Viral Video : सरिस्का के जंगल में अठखेलियां करता नजर आया सांप का जोड़ा - Naag Naagin Dance
अलवर.जिले में इन दिनों बारिश हो रही, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. ऐसे में सांप के जोड़े बिल से बाहर निकल कर अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. सरिस्का का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुजुर्गों का कहना है मिट्टी में नमी के चलते सांप बाहर निकल रहे हैं. अलवर जिले के परसा का बास गांव में एक किसान के खेत में सांप का जोड़ा अठखेलियां करते हुए दिखाई दिया. यह देख कर भीड़ जमा हो गई. वहां मौजूद लोगों ने उनके डांस का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. यह देख कर लोग काफी रोमांचित दिखे.